रांची : सेना की जमीन के साथ-साथ अन्य जमीन की जालसाजी करने के मामले में फंसे रांची के पूर्व डीसी आईएएस छवि रंजन से अगले छह दिनों तक ईडी पूछताछ करेगी. शनिवार को विशेष अदालत में वीडियो कांफ्रेसिंग से अदालत में पेशी के दौरान कोर्ट ने ईडी को छह दिनों की रिमांड में लेने की मंजूरी दी है. ईडी ने अदालत से 10 दिनों की रिमांड मांगी थी. पूछताछ की अवधि रविवार से शुरू होगी. उसके बाद आगामी 12 मई को फिर अदालत में आईएएस की पेशी की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Saraikela : होमगार्ड महिला कॉन्स्टेबल की गोली मारकर हत्या, हथियार छोड़ भागे अपराधी
शुक्रवार को भेजा गया था होटवार जेल
इससे पूर्व विशेष अदालत ने दस्तावेज में जालसाजी कर जमीन की खरीद बिक्री मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन को रांची स्थित होटवार जेल भेज दिया था. कोर्ट का फैसला आने के बाद शाम 4 बजे से पहले उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच होटवार जेल ले जाया गया था. छवि रंजन वर्तमान में समाज कल्याण विभाग के निदेशक के पद पर पदस्थापित हैं. जेल भेजने से पूर्व भी करीब 12 घंटे तक छवि रंजन से ईडी ने कार्यालय में कड़ी पूछताछ की थी. ईडी के हाथ लगने वाले छवि रंजन राज्य के दूसरे डीसी हैं. इससे पूर्व पूजा सिंघल पर ईडी ने बड़ी कार्रवाई की थी.
13 अप्रैल से छवि रंजन पर शुरू हुआ था शिकंजा कसना
इससे पहले 13 अप्रैल को छवि रंजन और जमीन कारोबारियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मारा था. इसके बाद 21 अप्रैल को ईडी की ओर से छवि रंजन के नाम सम्मन जारी किया गया था. ठीक उसी दिन छवि रंजन के अधिवक्ता के माध्यम से समय मांगा गया था, जिसके बाद ईडी ने 24 अप्रैल को हाजिर होने के लिए सम्मन जारी किया था. 24 अप्रैल को पूछताछ के बाद उन्हें पहले 1 मई और उसके बाद 4 मई को ईडी कार्यालय में हाजिर होने का निर्देश दिया गया था. ईडी के निर्देश के बाद 4 मई को छवि रंजन हिना स्थित प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचे जहां उनसे लगभग 10 घंटे पूछताछ हुई और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamsjedpur : सुंदरनगर साईं सिलेंडर कंपनी के मजदूर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या