सरायकेला : रेलवे प्रबंधन द्वारा चांडिल में फाटक संख्या केएस-8 के बंद किये जाने के विरोध में ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। रविवार की देर शाम सिंहभूम कॉलेज चांडिल मोड़ में झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता सुखराम हेम्ब्रम की अध्यक्षता में ग्रामीणों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में ग्रामीणों ने फाटक के बंद करने का विरोध करते हुए जनआंदोलन करने का निर्णय लिया।
दो घंटे तक चली इस मैराथन बैठक में ग्रामीणों ने कहा फाटक बंद नही करने को लेकर सांसद तथा विधायक के अलावे रेलवे के पदाधिकारियों को भी ज्ञापन सौंपा गया परंतु कोई ठोस नतीजा नहीं निकला। ग्रामीणों ने रेलवे प्रशासन से मांग किया कि जब तक अंडर पास या फ्लाई ओवर का निर्माण नहीं हो जाता है तब तक रेलवे फाटक संख्या केएस आठ एवं केएस संख्या सात को खुला ही रखा जाये। फाटक के बंद होने से विशेषकर छात्रों तथा बिभिन्न संस्थानों में काम करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बैठक में ग्रामीणों ने निर्णय लिया की मंगलवार को कॉलेज मोड़ में फिर बैठक होगी जिसमें जनआंदोलन की रूपरेखा तय की जायेगी रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में जनांदोलन को उसके अंतिम मुकाम तक पहुंचने की बात कही गई। बैठक में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।