जमशेदपुर : कदमा शास्त्रीनगर इलाके में हुई हिंसा मामले मे भाजपा व विहिप के नेताओं को गिरफ्तार किये जाने के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को जिला मुख्यालय के समक्ष विशाल धरना-प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश भी मौजूद रहे. सैकड़ों की संख्या में इस दौरान भाजपा के पुरुष व महिला कार्यकर्ता मौजूद रहे. सांसद विद्युत वरण महतो भी धरने में शामिल हुए. तमाम भाजपाइयों ने एक स्वर मे पुलीसिया कार्रवाई का विरोध किया. इस दौरान इस दौरान भाजपाइयों ने हेमंत सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
इसे भी पढ़ें : Saraikella : जनशताब्दी एक्सप्रेस को सीनी स्टेशन से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
राज्य भर में होगा आंदोलन : दीपक प्रकाश
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा की हमारे राष्ट्रवादी नेताओं को राज्य सरकार के दबाव में जिला प्रशाशन ने निर्दोष लोगों को जेल भेजा है, जबकि दोषी बाहर घूम रहे हैं. आज इस धरने के माध्यम से एक विशाल आंदोलन की शुरुआत की गई है. आगामी 11 मई को घाटशिला और 12 मई को सरायकेला में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में विशाल धरना दिया जायेगा. उन्होंने कहा की यह आंदोलन अब केवल जमशेदपुर का नहीं हैं बल्कि अन्याय के खिलाफ अब यह आंदोलन राज्य भर में लड़ा जायेगा और आंदोलन तब तक आंदोलन जारी रहेगा जब तक निर्दोषों को रिहा नहीं किया जाता.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गुड़ाबंदा में शादी की नियत से युवती का अपहरण