आदित्यपुर : समाचार क्यारी की ओर से एक बार फिर देशभर के चुने हुये पत्रकारों को राष्ट्रीय गौरव अवार्ड देने के लिये पत्रकारों का चयन किया गया है. इसको लेकर 27, 28 और 29 मई को हरियाणा के पंचकुला में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसी आयोजन में 16 प्रदेशों के चुने हुये पत्रकारों को राष्ट्रीय गौरव अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. इसमें पूरे कोल्हान की बात करें तो सिर्फ प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के अध्यक्ष भगत सिंह का ही चयन किया गया है.
पत्रकारों को प्रोत्साहित करने की अच्छी पहल- भरत सिंह
प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के अध्यक्ष भगत सिंह ने इस आयोजन में उन्हें भी शामिल किये जाने पर कहा कि पत्रकारों को प्रोत्साहित करने के लिये समाचार क्यारी की ओर से अच्छी पहल की गयी है. इस तरह का प्रयास आगे से भी किया जाना चाहिये. उन्होंने कहा कि मीडिया महाकुंभ में राष्ट्रीय गौरव अवार्ड के लिये चयनित किये जाने पर वे खुशी और आनंद महसुस कर रहे हैं.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी होगा आयोजन
पचकूला सेक्टर वन स्थित लोक निर्माण विश्राम गृह में आयोजित समारोह में रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिये सभी तरह की तैयारियां पूरी की जा रही है. समारोह में अवार्ड पाने वाले पत्रकारों को भी अपनी बातों को रखने का मौका दिया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सुंदरनगर के गोराडीह में जविप्र दुकान जलाने की कोशिश, देखिये VIDEO