पोटका : हल्दीपोखर पूर्वी समेत पूरे पोटका क्षेत्र में सैकड़ों एकल राशन कार्ड धारी राशन से वंचित हो रहे हैं. वैसे कार्ड धारी जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो चुकी है, जिनके पास अपना मोबाइल फोन नहीं है. ऐसे कार्ड धारी का फिंगरप्रिंट ई-पोस मशीन में नहीं आ पा रहा है, जिसके कारण राशन भी नहीं मिल पा रहा है. वहीं अनाज नहीं मिलने से वैसे राशन कार्ड धारी भुखमरी के कगार पर आ गए हैं. पहले सरकार द्वारा ऐसे कार्ड धारियों को अपवाद पुस्तिका में दर्ज कर राशन दे दिया जाता था.
इसे भी पढ़ें : Potka : पोटका की दिव्यांग बेहुला शौचालय में रहने को मजबूर
गरीब परिवारों को की जाए मदद : देवी
मगर अब सिस्टम बंद कर देने से कार्ड धारियों के लिए विकट समस्या उत्पन्न हो गई है. मामले को लेकर हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत की मुखिया देवी कुमारी भूमिज जिले के उपायुक्त विजया जाधव को पत्र लिखते हुए अविलंब इस मामले पर हस्तक्षेप करते हुए गरीब एकल परिवार जिनका फिंगरप्रिंट नहीं आ रहा है. ऐसे कार्ड धारियों को तत्काल राशन मुहैया कराने की मांग की है.