जमशेदपुर : झारखंड के सभी जिले में अगले 5 दिनों के अंतराल में तापमान में बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से लगाया गया है. जमशेदपुर में भी तापमान में बढ़ोतरी होगी. एक से तीन डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी होने का अनुमान लगाया गया है. तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ ही तपिश भी बढ़ेगी. ऐसे मे मौसम विभाग की ओर से लोगों से सावधानी बतरने की भी अपील की गयी है.
बंगाल की खाड़ी में बन रहा है निम्न दबाव
रांची मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बन रहा है. ऐसे में 12-13 मई को झारखंड में भी बादल देखे जा सकते हैं. इसको लेकर अभी तक झारखंड राज्य को किसी तरह की चेतावनी नहीं दी गयी है. बंगाल की खाड़ी का निम्न दबाव बांगलादेश से म्यामार की तरफ बढ़ने की अनुमान लगाया गया है.
इसे भी पढें : Saraikella : जनशताब्दी एक्सप्रेस को सीनी स्टेशन से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना