पाकिस्तान : राजद्रोह, आतंकवाद, हत्या समेत करीब 150 से अधिक मामले के आरोपी पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार को तब इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से गिरफ्तार कर लिया गया जब वे पेशी के दौरान पहुंचे हुये थे. वे सरकारी तोहफा बेचने और मोटी रकम छिपाने के मामले में कोर्ट में पेशी के लिये जा रहे थे. इमरान की गिरफ्तारी के बाद हाईकोर्ट ने आइजी और आंतरिक सचिव को तलब किया है.
इसे भी पढ़ें : Delhi : श्रद्धा मर्डर केस में आफताब पर हत्या और साक्ष्य मिटाने का आरोप गठित
इमरान की गिरफ्तारी के बाद तनाव
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद वहां पर तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया है. उनकी गिरफ्तारी के बाद उनकी पार्टी के लोगों ने अपहरण करने का आरोप लगाया है. पीटीआइ पार्टी ने अपने समर्थकों को जमां पार्क में एकत्रित होने की अपील की है.
एक साल पहले दर्ज मामले में होनी थी पेशी
इमरान खान के खिलाफ एक साल पहले ही तोहफों की बिक्री करने और रकम छिपा लेने का आरोप लगाते हुये मामला दर्ज कराया गया था. तोशाखाना का मामला भी उनके खिलाफ चल रहा है. तोशाखाना की स्थापना 1974 में की गयी थी. तोशाखाना एक तरह से विभाग है. इस विभाग में पाकिस्तानी शासकों, सांसदों, नौकरशाहों व अन्य अधिकारियों को मिलने वाले कीमती तोहफों को रखा जाता है. इसी को बेचने का आरोप इमरान खान पर लगा है.
इसे भी पढ़ें : Patna : बिहार में जाति जनगणना पर याचिका खारिज