ईचागढ़ : सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के झाड़ुआ गांव में एक हाथी ने मंगलवार की सुबह 5 बजे भवतारण महतो की खेती में लगे लौकी की खेती में जमकर उत्पात मचाया. खेत में लगे लौकी के लत्तर को भी नष्ट कर दिया. बताया जा रहा है कि रातभर उसी खेत में जमकर उत्पात मचाते हुए लौकियों को अपना निवाला बनाया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : दो बाइक से शहर में छिनतई करनेवाले 8 गिरफ्तार
खेत की झोपड़ी को भी तहस-नहस किया
किसान भवतारण महतो के खेत में बने झोपड़ी को भी हाथियों ने तहस-नहस कर दिया. मंगलवार की सुबह ग्रामीणों ने एकजुट होकर हाथी को लौकी की खेती से बाहर निकालकर जंगल की ओर भगाने का काम किया. बताया जा रहा है कि झुंड से बिछड़ा हाथी लगातार गांव में घुस रहा है और दरवाजा तोड़कर घर में रखे अनाजों को चट करने से पीछे नहीं हट रहा है.
हाथी से परेशान हैं किसान
हाथी इन दिनों सब्जी की खेती को भी नष्ट कर रहा है. हाथी से ग्रामीण खासा परेशान हैं. बताया जा रहा है कि हाथी उम्रदराज है. ठीक से चल भी नहीं पाता है और बीमार भी है. उसे इलाज व निगरानी में रखने का जरूरत है. भवतारण महतो ने वन विभाग से मुआवजा देने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा उपद्रव के एक माह बाद चढ़ा राजनीति का पारा