जमशेदपुर : उलीडीह में पांच दिनों पूर्व पीट-पीटकर हुई मनोज राय हत्याकांड के पांच दिनों के बाद भी चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किये जाने पर परिवार के लोगों ने मंगलवार को कोल्हान डीआइजी से घटना की शिकायत की है. शिकायत में कहा गया है कि उलीडीह थाना प्रभारी मामले में आरोपियों तो बचाने का काम कर रहे हैं. अगर इसी तरह से आरोपियों को छूट मिलती रही तो वे आसानी से सारे सबूत मिटा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : दो बाइक से शहर में छिनतई करनेवाले 8 गिरफ्तार
रिश्तेदार ही हैं चारों आरोपी
नामजद आरोपी राजू, मंगला, कृष्णा और सोनू रिश्तेदार ही हैं. यह मामला पुलिस ने मनोज राय की पत्नी सोनी देवी के बयान पर दर्ज किया था. पुलिस का कहना है कि घटना के बाद से ही सभी नामजद आरोपी मकान पर ताला लगाकर फरार हो गये हैं. पुलिस मोबाइल का लोकेशन से भी आरोपियों की टोह ले रही है.
5 मई को बरामद हुआ था शव
उलीडीह थाना के निकट शुक्रवार की सुबह मनोज राय का शव खून से सने हालत में बरामद किया गया था. शुरू में तो पुलिस ने मामले को शराबी बताकर रफा-दफा करने का प्रयास किया था, लेकिन जब परिवार के लोग तन गये तब पुलिस नरम हुई थी और आवेदन मिलने के बाद हत्या का मामला दर्ज किया था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा उपद्रव के एक माह बाद चढ़ा राजनीति का पारा