सरायकेला: जिला के कांड्रा पदमपुर स्थित आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्स लिमिटेड कंपनी का पावर गेट प्रोजेक्ट विस्थापित प्रभावी स्वावलंबी सहयोग समिति ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन जाम कर दिया. इस संबंध में विस्थापित समिति के अध्यक्ष कृष्णा बास्के ने बताया कि विगत चार महीनों से विस्थापितों की समस्या रोजगार एवं जमीन के मुआवजे को लेकर मांग पत्र सौंपा गया था, परंतु कंपनी प्रबंधन के कान में जूं तक नहीं रेंगी. जिससे बाध्य होकर मंगलवार से कंपनी गेट को अनिश्चितकालीन जाम किया गया. विस्थापित समिति के अध्यक्ष कृष्णा बास्के ने बताया कि बार-बार कंपनी प्रबंधन के समक्ष मांग किए जाने के बावजूद प्रबंधन द्वारा पत्र निर्गत करते हुए विस्थापित जमीन दाताओं के सभी मांगों को खारिज किया जा रहा है, जिससे आक्रोशित होकर अनिश्चितकालीन गेट जाम का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि जब तक कंपनी प्रबंधन विस्थापितों की मांगों को नहीं मानेगी, तब तक गेट जाम खाली नहीं किया जाएग.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : भरनिया के ग्रामीणों ने किया कचरा निस्तारण प्लांट लगाने का विरोध
कंपनी के लाइजनिंग ऑफिसर ने दिया इस्तीफा
कांड्रा पदमपुर गांव के विस्थापितों को कंपनी प्रबंधन द्वारा लगातार नजर-अंदाज किए जाने के बाद कंपनी के जीएम लैंड लाइजनिंग ऑफिसर अरुण कुमार ने विस्थापितों की मांगों को अनसुना करने के कारण कंपनी से इस्तीफा दे दिया है.
इसे भी पढ़ें : SARAIKELA : कोलाबीरा में सरकारी बोर्ड लगा तेज रफ्तार स्कॉर्पियो दुकान में घुसी, बाइक भी आया चपेट में, दो घायल, मची अफरातफरी