जमशेदपुर : साकची थाना गेट के ठीक सामने ट्रैफिक पुलिस की ओर से चलाए जा रहे हेलमेट चेकिंग अभियान में सोमवार की दोपहर दो बाइक सवार युवकों को रोका गया। इस बीच दोनों के बीच कहा-सुनी होने पर ट्रैफिक पुलिस का एक सिपाही ने युवक के साथ मारपीट की और डंडे से उसका नाक भी फोड़ दिया। घटना के बाद साकची पुलिस ने उसे ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है।
सिटी सेंटर मॉल से लौट रहा था अभिषेक
डिमना के शंकोसाई रोड नंबर 5 खड़िया बस्ती के रहने वाला घायल अभिषेक ने बताया कि वह अपने साथी अमन के साथ सिटी सेंटर मॉल गया हुआ था। लौटने के क्रम में ही ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोक लिया और मारपीट करनी शुरू कर दी। एक डंडा उसकी नाक पर लगी और खून बहने लगा। अमन को भी हाथ पर चोट आई है।
मंत्री तक मामला पहुंंचने पर गलती स्वीकारने लगा जवान
यह मामला शहर के एक मंत्री तक पहुंचने के बाद आरोपी ट्रैफिक जवान ने अपनी गलती स्वीकार ली है। वहीं अभिषेक के अभिभावक काफी रोष में हैं।