जमशेदपुर : मुसाबनी वन क्षेत्र स्थित न्यू कॉलोनी में प्रस्तावित नगर वन पार्क के लिए डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने गुरुवार को स्थल निरीक्षण किया. वन विभाग 5 करोड़ की लागत से पार्क का निर्माण करेगा. डीएफओ ने पार्क के लिए भूमि का नक्शा देखा. इसके साथ ही उन्होंने मुसाबनी नंबर दो स्थित वन विभाग के पुराने गेस्ट हाउस का भी निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें : Tatanagar : 12 मई को चार जोड़ी ट्रेनें रहेंगी रद्द, आसनसोल-टाटा मेमू पुरुलिया स्टेशन से होगी शार्ट-टर्मिनेट
पुराने गेस्ट हाउस का होगा जीर्णोद्धार
वन विभाग द्वारा पुराने गेस्ट हाउस का जीर्णोद्धार किया जाएगा. इसके तहत चारदीवारी और गार्ड निवास का निर्माण का प्रस्ताव है. डीएफओ के साथ मुसाबनी के प्रभारी रेंजर दिग्विजय सिंह, घाटशिला के रेंजर बिमद कुमार, वनपाल सुनाराम सबर, वनरक्षी उमेश सिंह, रुपेन मुर्मू, कार्यालय सहायक सूर्य नारायण ठाकुर, सिकु पासवान समेत बनवा के कर्मचारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उत्तर भारत के बिहारियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर राज ठाकरे ने मांगी माफी