पोटका : बड़ा सिकदी पर्यावरण चेतना केंद्र की ओर से तेतला पोड़ा पंचायत के सोनागाड़ा में ग्राम सभा फेडरेशन निर्माण बैठक का आयोजन गुरुवार को किया गया. इस दौरान तेतला पोड़ा पंचायत के नौ गांव में बैठक की गई. बैठक का उद्देश्य ग्राम सभा को मजबूती प्रदान करना तथा सभी ग्राम सभा मिलाकर पंचायत स्तर में ग्रामसभा फेडरेशन का निर्माण करना था.
इसे भी पढ़ें : Tatanagar : 12 मई को चार जोड़ी ट्रेनें रहेंगी रद्द, आसनसोल-टाटा मेमू पुरुलिया स्टेशन से होगी शार्ट-टर्मिनेट
ग्रामीणों में आपसी समन्वय स्थापित करना उद्देश्य
बैठक में चर्चा हुई कि जंगल का संरक्षण, संवर्धन और गैर कृषि आजीविका के माध्यम से लोग आत्मनिर्भर बने तथा हर ग्रामसभा एक दूसरे के अतंरमुखि हो. साथ ही आपसी समन्वय स्थापित हो. जैसे कि गांव के विकास, गांव के समस्या मिल बैठकर समाधान करें, ताकि फेडरेशन के कामकाज का परिणाम आसपास के गांव में भी दिखे, यह दुर्गामि लक्ष्य होगा. बैठक में स्रोत व्यक्ति के रूप में जयपाल सिंह सरदार, हरीश भूमिज, जग बंधु संडा, संस्था के निर्देशक सिद्ध सरदार आदि उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मुसाबनी में 5 करोड़ से बनेगा नगर वन पार्क, डीएफओ ममता प्रदर्शनी ने किया स्थल निरीक्षण