जमशेदपुर : रांची मौसम विभाग की ओर से पुर्वानुमान लगाते हुये चेतावनी दी गयी है कि 12 मई की शाम शुक्रवार को प्रचंड तूफान आने की संभावना है. तूफान के अत्यंत तीव्र होने की भी आशंका व्यक्त की गयी है. 13 मई की शाम तूफान अपनी चरम तीव्रता पर पहुंच जायेगा. 14 मई की सुबह से इसका प्रभाव कमजोर पड़ने लगेगा.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर का तापमान पहुंचा 42.6 डिग्री पर
बांग्लादेश-म्यांमार में रफ्तार से चलेगी हवा
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 14 मई को बांग्लादेश और म्यांमार के तटों पर में 120 से 130 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. इस बीच हवा की रफ्तार 145 को भी पार करता है.
आसमान पर छाये रहेंगे बादल
आसमान पर बादलों का डेरा रहेगा, लेकिन बारिश नहीं होगी. साथ में यह भी कहा गया है कि अगले 3 से 4 दिनों तक तापमान में भी बढ़ोतरी नहीं होगी. तापमान यथावत ही रहेगा. आसमान पर बादलों का डेरा होने का मुख्य कारण यह बताया गया है बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. हालाकि इसका प्रभाव झारखंड में पड़ने की आशंका भी नहीं है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आत्महत्या के लिये उकसाने में संदीप पर एक माह से निकला है वारंट, अनुराधा के परिजन पूछ रहे क्यों नहीं हो रही गिरफ्तारी