जमशेदपुर : मौसम विभाग ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि 12 मई से लेकर 17 मई तक तापमान में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं होगी. शुक्रवार की बात करें तो पारा एक डिग्री नीचे गिरा है. आसमान भी साफ नहीं है. रुक-रुककर बादल छाने जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है. मौसम विभाग की ओर से इस तरह की घोषणा गुरुवार को ही कर दी थी. बिल्कुल वैसा ही मौसम शहर में बना हुआ है. शुक्रवार की सुबह 10 बजे तक मौसम विभाग की ओर से जैसी सूची दी गयी है उसके हिसाब से जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री पर है. इसी तरह से न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री पर है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 12 मई को प्रचंड तूफान आने की है संभावना
राजधानी का तापमान और गिरा
राजधानी रांची की बात करें तो यहां का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री पर रहा. जबकि न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री पर था. इसी तरह से डालटेनगंज का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री पर रहा. बोकारो की बात करें तो अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री पर रहा.
अन्य जिले का तापमान एक नजर में
झारखंड के अन्य जिले की बात करें तो देवघर का अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री पर रहा. गढ़वा का 40.6 डिग्री, गिरिडीह का 40 डिग्री, गोड्डा का 43.8 डिग्री, गुमला का 38.9 डिग्री, हजारीबाग का 37.6 डिग्री और खुंटी जिले का अधिकतम तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस रहा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : आत्महत्या के लिये उकसाने में संदीप पर एक माह से निकला है वारंट, अनुराधा के परिजन पूछ रहे क्यों नहीं हो रही गिरफ्तारी