सरायकेला : सरायकेला धर्मशाला में कांग्रेस पार्टी नई कमेटी के पदाधिकारियों की एक बैठक जिला अध्यक्ष विशु हेंब्रम की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और विशिष्ट अतिथि के रूप में सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा मौजूद थे. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने प्रत्येक स्तर पर पार्टी के सांगठनिक सशक्तिकरण को लेकर विचार-विमर्श किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल से लेकर कर्नाटक तक पूरे देश में बदलाव की बयार बह रही है. कांग्रेस पार्टी आम व्यक्ति को केंद्र बिंदु मानकर जनहित में समर्पिण भाव से कार्य कर रही है. जिले में कांग्रेस पार्टी पहले से बेहतर तरीके से मजबूत हुई है. अब भी सांगठनिक सशक्तिकरण की आवश्यक है. 2024 मिशन को लेकर जनता के बीच रहते हुए वर्तमान में भाजपा के खिलाफ बन रहे जनता के आक्रोश को समेटने का कार्य पार्टी करेगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चिटफंड के नाम पर 43.20 लाख की ठगी में पूर्णा को मानगो पुलिस ने बंगाल से दबोचा
एकजुटता का इतिहास दोहरायेगी कांग्रेस- गीता कोड़ा
सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि आने वाले वर्ष 2024 में कोल्हान एक बार फिर से अपनी एकजुटता का इतिहास दोहराने को तैयार है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ आम लोगों के साथ खड़ी है. चुनाव में कांग्रेस पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी. इसके लिये जमीनी स्तर पर पार्टी की ओर से काम किया जा रहा है. पार्टी में एक-एक कार्यकर्ता को तरजीह दी जा रही है.
बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज कुमार, प्रभारी संजीव श्रीवास्तव, प्रदेश महासचिव अमूल्य नीरज खलखो, केके शुक्ला, प्रिंस सिंह, राकेश तिवारी, परितोष सिंह, राजबाग, जगदीश नारायण चौबे, सरवर आलम, ऋषि मिश्रा आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Saraikela : हिंदूवादी नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में सरायकेला में गरजे भाजपा नेता