जमशेदपुर : भुइयांडीह ऑक्सीजन कॉलोनी मैदान में स्थापित होने वाले वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को लेकर ऊहापोह के स्थिति के बीच भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन यादव ने शुक्रवार को जुस्को के कर्मचारियों को खदेड़ के भगा दिया, जिससे वहां काफी देर तक भगदड़ की स्तिथि उत्पन्न हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार भुइयांडीह, लालडीह, बाबू भट्टी सहित आस-पास के हजारों परिवार के लिए विगत 40 वर्षों से स्वच्छ पानी की व्यवस्था की मांग कर रहे हैं. उनकी मांगों को देखते हुए पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय की पहल पर ऑक्सीजन कॉलोनी मैदान में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जुस्को के द्वारा स्थापित किया जाना है, जिसको लेकर शुक्रवार को जुस्को के कर्मियों द्वारा वहां खड़े बड़े वाहनों को हटाया जा रहा था.
इसे भी पढ़ें : Potka : रोजगार की तलाश में जम्मू-कश्मीर गए 12 मजदूर फंसे
जनता का हित नहीं चाहती भाजपा
इसी दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष गुंजन यादव पहुंचे और वह कार्य कर रहे कर्मियों को खदेड़ने लगे. पूरे घटनाक्रम की गलत फहमी के बीच उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि वहां ट्रीटमेंट प्लांट लग रहा बल्कि उन्हें लगा कि पूजा स्थल के लिए बिना जगह छोड़े कार्य किया जा रहा है. वहीं भाजमो भुइयांडीह मण्डल अध्यक्ष बिनोद यादव ने कहा कि जो कार्य 40 वर्षो से नहीं हो पाया. वह विधायक द्वारा किये जाने पर विपक्ष द्वारा बाधा पहुंचाते हुए जनता के अहित का कार्य कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Tatanagar : रेलवे अस्पताल में समय पर नहीं मिलते ऑर्थोपेडिक डॉक्टर, मरीजों से भी ठीक से नहीं आते पेश