जमशेदपुर : टाटा स्टील के स्लैग रोड गेट के पास हॉट मेटल पुलिंग पीट में स्लैग पुलिंग का संचालन के दौरान सोमवार की दोपहर 12.30 बजे विष्फोट हो गया। विष्फोट के साथ आग की लप्टे भी निकलने लगी। विष्फोट से आस-पास की बस्तियों के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घर में रखे बर्तन गिर गए और खिड़की-दरवाजे तक हिलने लगे। उन्हें ऐसा लगा था जैसे भूकंभ आया हो। घटना में वहां तैनात फोरमैन और एक अनुबंध कर्मचारी मामूली रूप से जल गए हैं। दोनों कर्मचारियों का प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद वे खुद ही काम पर लौट आए हैं।
पहले से गीली थी जमीन
टाटा स्टील के अधिकारियों ने जब घटा की जांच की तब पता चला कि वहां की जमीन पहले से ही गीली थी। वहां पर हॉट स्लैग डालनेसे विष्फोट हुआ। विष्फोट के कारण निकली आग की लप्टों पर दमकलों की ओर से तत्काल काबू पा लिाय गया।
घटना से ऑपरेटिंग प्लांट को नुकसान नहीं
टाटा स्टील के अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि विष्फोट की घटना में ऑपरेटिंग प्लांट या उपकरण को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है। वहां पर फिर से काम भी शुरू कराया गया है।
घटना की होगी जांच
टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन के चीफ कुलविन सुरी का कहना है कि इस तरह की घटना दोबारा नहीं हो इसके लिए इसकी जांच की जाएगी। टाटा स्टील अपने स्टील प्लांट और अपने कर्मचारियों की सुरक्षा और संरक्षा के प्रति हमेशा कटिबद्द है और अपने सभी स्टेक होल्डरों के लिए एक सुरक्षित कार्यस्थल सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रायासरत है।