जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में साकची गोलचक्कर पर बड़े पैमाने पर लड्डू वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे की अगुवाई में किया गया. कांग्रेसजनों ने यहां आम नागरिकों के साथ कर्नाटक जीत के उपलक्ष में जश्न मनाया. खुशी के अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कर्नाटक की महान जनता को बधाई देते हुए भूरी-भूरी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि भाजपा ने 2018 में अनैतिक रूप से कांग्रेस पार्टी के निर्वाचित विधायकों को 100 करोड़ के लालच में फंसाकर चोरी की सरकार बनाई और भाजपा सरकार के राज में हर क्षेत्र में अनैतिक कार्य किया, जिससे कर्नाटक की जनता त्राहिमाम थी.
इसे भी पढ़ें : Train Alerts : रविवार को स्टील एक्सप्रेस रहेगी रद्द, दुरंतो-मुंबई मेल का समय बदला गया
कर्नाटक की जनता को भाजपा ने किया था त्रस्त
जमशेदपुर की जनता को ये जानना जरूरी है कि वहां की भाजपा सरकार ने 40% कमीशन लगा रखी थी, जिसकी आम जगहों पर चर्चा थी. नौकरी ज्वाईन करने के लिए लाखों-करोड़ों का घुस नौजवान और उसके परिवारों से लिया जाता था. महंगाई कम करने पर कोई बात नहीं होती थी. ढाई लाख सरकारी पद पर बहाली रोकी गई थी. गन्ना किसानों पर अत्याचार हो रहा था. यूरिया और खाद्य समय पर किसानों को नहीं दी जाती थी. खाद्य भी बहुत महंगा कर दिया गया था. पढ़ाई बहुत महंगे कर दी गई थी. मध्यम और छोटे व्यवसायियों के विरुद्ध कड़े नियम लगा कर परेशान किया जाता था. कर्नाटक में बड़े उद्योगपतियों का सत्कार और छोटे उधोगों पर अत्याचार की नीति थी.
2024 के लिए साथ दे जनता: दूबे
दूबे ने कहा कि अब कर्नाटक की जनता के सुख के दिन कांग्रेस सरकार के राज में प्रारंभ होंगे और सम्पूर्ण देश में परिवर्तन की लहर फैलेगी. 2024 में कांग्रेस की सरकार लाने में आम जनता साथ जुड़े. यही आह्वान कर रहा हूं. वर्तमान में प्रतिदिन 50 से अधिक लोग कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहें है, जो आने वाले कुछ महीने में मील का पत्थर साबित होगा. कांग्रेस संगठन में गजब का सक्रियता होगी. कांग्रेस पार्टी में हर समाज और वर्ग का प्रतिनिधित्व तथा सम्मान होगा, जिसकी तैयारी की कार्य योजना सभी को आगामी कुछ दिनों में दिखने लगेगा.
जश्न मनाने में ये भी थे शामिल
लड्डू वितरण कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, मो. सलीम, पूर्व जिलाध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद, ब्रजेन्द्र तिवारी, एलबी सिंह, परविंदर सिंह, केके शुक्ल, योगेंद्र सिंह यादव, अवधेश कुमार सिंह, संजय सिंह आजाद, अंसार खान, गुरदीप सिंह, आनन्द मय पात्रा, प्रभात रंजन श्रीवास्तव, संजय यादव, हन्ने भाई, रजनीश सिंह, पवन कुमार बबलू, रंजीत सिंह, सुदर्शन तिवारी, सूर्या राव, गीता सिंह, सुशीला पाण्डेय, रमन खान, ज्योति मिश्र, कैसर आलम अंसारी, अजय मिश्र, अमर कुमार मिश्र, राजकुमार वर्मा, सुनील प्रसाद, नलिनी सिन्हा, रंजीत झा, हरिहर प्रसाद, मो सगीर, सन्नी सिंह, शाहिद इकबाल आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने किया चाईबासा का दौरा, कहा भाजपा की स्थिति को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष को यहीं रूकना चाहिए