कर्नाटक : कर्नाटक राज्य में कांग्रेस विस चुनाव पर फतह करने के बाद अब यहां मजबूत सीएम देने में जुटी हुई है. सीएम के रूप में दो नाम सामने आ रहे हैं. पहला सिद्धारमैया और दूसरा डीके शिवकुमार की. डीके शिवकुमार की बात करें तो वे कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष हैं. दोनों के समर्थक इसके लिये अपने स्तर से तैयारियां भी कर रहे हैं. दोनों के घर के बाहर सीएम बनाने की मांग को लेकर पोस्टर भी लगा चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टेल्को में मना कर्नाटक की जीत का जश्न, बंटा लड्डू
कौन हैं सिद्धारमैया
सिद्धारमैया की बात करें तो वे पूर्व में भी सीएम रह चुके हैं. उन्होंने इस बार वरुणा विधानसभा सीट से भाजपा के वी सोमन्ना को 46,163 मतों से पराजित किया है. सिद्धारमैया जीत के बाद सीधे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर पहुंचे और उनसे आर्शीवाद मांगा.
हाई कमान जो चाहेगा वही होगा
कर्नाटक में सीएम कौन होंगे इसपर हाई कमान ही फैसला करेगा. दोनों में से ही किसी को सीएम बनाया जा सकता है या कोई तीसरा नाम भी उभरकर सामने आ सकता है. चुनाव के बाद फिलहाल सीएम की कुर्सी को लेकर लोग अपने-अपने स्तर से चर्चा कर रहे हैं.
सीएम बसवराज बोम्मई ने दिया इस्तीफा
कर्नाटक में चुनाव के नतीजे सामने आते ही सीएम बसवराज बोम्मई ने अपना इस्तीफा दे दिया है. यह इस्तीफा उन्होंने राज्यपाल थालरचंद गहलोत को सौंपा है. चुनाव के नतीजे आने के पहले तक पूर्व सीएम यही कह रहे थे कि भाजपा ही सरकार बनायेगी और वे फिर से पारी खेलेंगे. नतीजे सामने आने के बाद कर्नाटक के भाजपा नेताओं की बोलती बंद हो गयी है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर का तापमान गिरकर 37.2 डिग्री पर पहुंचा