जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के डॉक्टर्स हॉस्टल के गेट पर खड़ी एक कार में रविवार को दिन के एक बजे अचानक से आग लग गयी और वह धू-धू कर जल गयी. घटना की भनक मिलते ही आस-पड़ोस के लोग मदद के लिये आगे आये और बाल्टी-डेकची से पानी फेंककर आग को बुझाने का काम किया. लोगों की सूझ-बूझ के कारण करीब 20 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मोबाइल पर अश्लील फोटो दिखाकर छेड़खानी
किसी ठेकेदार की कार होने की आशंका
कार के बारे में बताया जा रहा है कि वह किसी ठेकेदार की है. उसने जेल रोड पर स्थित डॉक्टर्स हॉस्टल के ठीक सामने अपनी कार खड़ी की थी. कार में आग कैसे लगी थी इसका खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन इसको लेकर तरह-तरह की बातें लोग कर रहे हैं.
पूर्व में हो चुकी हैं घटनायें
शहर की बात करें तो इसके पहले भी कई कार में आग लग चुकी है. कुछ कार में तो चालू हालत में भी आग लग चुकी है. खड़ी कार में भी इसके पहले कई जगहों पर आग लगी थी. कई मामले में तो लोग असामाजित तत्वों पर ही आरोप लगाते रहे हैं. रविवार को कार में आग कैसे लगी यह जांच का विषय है. सूचना पर बाद साकची पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी थी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर का तापमान गिरकर 37.2 डिग्री पर पहुंचा