जमशेदपुर : मानगो नगर निगम क्षेत्र में अगर साफ-सफाई बेतहर तरीके से नहीं की जाती है तो ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। इसी मुद्दे को लेकर मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय ने सोमवार को ठेकेदारों के साथ बैठक की। बैठक में साफ-सफाई पर दीपक सहाय संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने ठेकेदारों से कहा कि उन्हें जो काम मिला है उसे वे गंभीरता से करें अन्यथा कार्रवाई की जा सकती है। सफाई कर्मियों में भी कमी देखी जा रही है। सफाई को लेकर बराबर शिकायतें भी मिल रही है। साफ सफाई का काम सभी गली-मुहल्ले में किया जाना है। कचरा का उठाव भी प्रतिदिन होना चाहिए। इन कार्यों का अनुशरण के लिए नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में ठेकेदारों में रौनक इंटरप्राइजेज के विजय कुमार चौधरी, ओझा इंटरप्राइजेज, पीके इंटरप्राइजेज, सिद्धि इंटरप्राइजेज और सोनल इंटरप्राइजेज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।