कांड्रा : सरायकेला खरसावां जिला स्पंज आयरन कंपनियां द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण को लेकर ग्रामीण अब एकजुट होने लगे हैं. गम्हरिया प्रखंड के 4 पंचायत के लोग प्रदूषण से सबसे ज्यादा त्रस्त है. अत्यधिक प्रदूषण से परेशान होकर बुरुडीह, रापचा कांड्रा और डुमरा पंचायत के लोगों ने विगत दिनों बैठक कर रणनीति तैयार की थी. इसी कड़ी में रविवार को डुमरा पंचायत के काकी गांव के मणिपुर में बैठक कर प्रदूषण के खिलाफ हुंकार भरी एवं प्रशासन से प्रदूषण पर अविलंब नियंत्रण रखने की मांग करते हुए एनजीटी, प्रदूषण विभाग एवं राज्य सरकार के पास ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपने की बात कही.
इसे भी पढ़ें : Jamhedpur : रिफ्यूजी कॉलोनी मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक को दी गई विदाई
महिलाओं में भी देखा गया आक्रोश
बैठक में उपस्थित महिलाओं ने कहा कि स्पंज आयरन कंपनियों द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण हमारे घर के साथ बेडरूम किचन तक पहुंच रहा है. इस प्रदूषण के चलते घरों में बचे लगातार बीमार पड़ रहे हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रदूषण की मार इतनी है कि लगातार शिकायत करने के बावजूद सरकार प्रशासन और विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा. स्थानीय लोगों ने बताया कि थक हार कर उन्हें अब क्षेत्र से मजबूरन पलायन करना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें : Adityapur: नगर निगम के चालक की मौत, रद्द किया गया पार्षदों के लिए आयोजित विदाई समारोह