आरा : जमीन विवाद सिर्फ राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में सिर चढ़कर बोल रहा है. जमीन विवाद में ही भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के संकट मोचन मोहल्ले में चाचा और चाची ने सेहरा बंधने के पहले ही अपने भतीजे पर रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद भतीजा को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें : Karnataka : सिद्धारमैया या डीके होंगे कर्नाटक के सीएम
सोमवार को होने वाली थी शादी
संकट मोचन मोहल्ला के रहनेवाले सेवानिवृत दारोगा गोपाल सिंह के बेटे मनीष कुमार (टीचर) की शादी सोमवार को ही होने वाली थी. घर में शादी के गीत बज रहे थे. लोग खुशियां मना रहे थे. सगे-संबंधियों के पूरा घर-आंगन गूंज रहा था. इस बीच रविवार को मनीष पर उसके चाचा और चाची ने रॉड से हमला कर दिया. घटना में मनीष जमीन पर गिर गया और बेहोश हो गया था.
पीएमसीएच पहुंचाने के पहले ही हो गयी मौत
घटना के बाद गोपाल सिंह अपने घायल बेटा मनीष को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे हुये थे. यहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताकर पीएमसीएच लेकर जाने की सलाह दी. अभी मनीष को लेकर वे अस्पताल भी नहीं पहुंचे थे कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. अस्पताल में पहुंचते ही डॉक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद से ही फरार हो गये हैं चाचा-चाची
इधर घटना की जानकारी मिलते ही नवादा पुलिस पहुंची थी और जांच के क्रम में आरोपियों के घर पर पहुंची. इस बीच पुलिस ने देखा कि आरोपियों के मकान पर ताला लटका हुआ है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों का पता मोबाइल लोकेशन से लगाया जा रहा है. शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मोबाइल पर अश्लील फोटो दिखाकर छेड़खानी