जमशेदपुर : सिंहभूम चैम्बर ऑफ कामर्स ने टाटानगर रेलवे स्टेशन के सेकेंड एंट्री गेट पर सुविधाओं की कमी पर रेल जीएम अर्चना जोशी का ध्यान खींचा है. करंट रिजर्वेशन काउंटर, रिजर्वेशन चार्ट, डिस्प्ले बोर्ड, रिजर्वेशन के स्टेट्स, पूछताछ काउंटर आदि का अभाव होने की जानकार दी है. इस कारण से रेल यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका मानद महासचिव मानव केडिया ने दी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटानगर स्टेशन पर मशीन करती है ट्रेनों की सफाई
सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला है टाटानगर स्टेशन
टाटानगर रेलवे स्टेशन की बात करें तो यह चक्रधरपुर रेल मंडल में सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला स्टेशन है. सबसे ज्यादा रेल यात्री इसी स्टेशन से यात्रा करते हैं. इसे मॉडल स्टेशन का भी दर्जा दिया गया है, लेकिन सेकेंड एंट्री गेट रेलवे की ओर से खोल दिये जाने पर वहां पर यात्री सुविधाओं का भारी अभाव है.
रेल यात्रियों को हो रही है भारी परेशानी
टाटानगर रेलवे स्टेशन के सेंकेंड एंट्री गेट से यात्रा करनेवाले यात्रियों को इन दिनों भारी परेशानी हो रही है. सेंकेंड एंट्री तो खोल दिय गया है, लेकिन यहां पर सुविधाओं को टोटा लगा हुआ है. रेल अधिकारी भी इसको लेकर योजनायें बना रहे हैं, लेकिन अभी और समय लग सकता है. हो सकता है कि सिंहभूम चैंबर ऑफ कामर्स की पहल पर जीएम का ध्यान जाये और सभी सुविधायें जल्द ही रेल यात्रियों को मिलने लगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रांची से 4.4 डिग्री ज्यादा है जमशेदपुर का तापमान