कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर के खादीकुल गांव में मंगलवार को पटाखा बनाने की अवैध फैक्ट्री में जोरदार धमका हुआ. धमाके में समाचार लिखे जाने तक कुल 7 लोगों की मौत हो चुकी है. अभी मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है. घटना की जानकारी पाकर जब पुलिस पहुंची तब वहां के लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. घटना के बाद पुलिस ने सभी घायलों को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया है.
इसे भी पढ़ें : New delhi : पत्नी-बेटी की हत्या कर खुद लगा ली फांसी
टीएमसी नेता भानु बाग के घर में हुआ धमका
जानकारी के अनुसार पटाखा बनाने की फैक्ट्री टीएमसी नेता भानु बाग के घर में ही चलता था. धमका इतना जबरदस्त हुआ था कि गांव के लोग ही दहल गये थे. गांव के लोगों को समझ में नहीं आया था कि आखिर हुआ क्या है. जोरदार आवाज बम की है या कुछ और बात है.
घटनास्थल पर बिखरे पड़े थे शव
घटना की सूचना पर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब वहां पर लोगों के शव बिखरे पड़े थे. मृतक में कुछ टीएमएसी के सदस्य भी बताये जा रहे हैं. पुलिस और अन्य टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. कुछ लोगों का कहना है कि बाजी फैक्ट्री के पीछे बम लगाया जा रहा था. इस बीच ही धमका हुआ.
मृतक के परिजनों को 2.5 लाख मुआवजा देने की घोषणा
हादसे के बाद बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मृतक के परिवार के सदस्यों को 2.5 लाख रुपये और घायलों को एक लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है. साथ ही उन्हें दुख भी व्यक्त किया है. पटाखा फैक्ट्री में आग लगने की घटना पश्चिम बंगाल में लोगों की जुबान पर है.
इसे भी पढ़ें : कलयुगी बाप ने किया नाबालिग बेटी से दुष्कर्म