जमशेदपुर : इन दिनों सड़क किनारे खड़े वाहन यमराज साबित हो रहे हैं. आए दिन सड़क किनारे खड़े वाहनों से टकराकर लोगों की मौत हो रही है. ऐसा ही ताजा मामला बर्मामाइंस का है. जहां सड़क किनारे खड़े हाइवा से टकराकर ऑटो चालक समेत पांच लोग घायल हो गए. घटना मंगलवार देर शाम बर्मामाइंस ट्रैफिक ट्रेनिंग स्कूल के समीप की है. जब स्टेशन से सवारी लेकर टेंपो टिनप्लेट की ओर जा रहा था. इसी बीच लाल बाबा फाउंड्री स्थित ट्रेनिंग स्कूल के समीप सड़क किनारे खड़े हाईवा को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि आटो हाईवा में फंस गया. घटना के समय टेंपो में चालक सहित चार सवारी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डिमना लेक में कूदकर की आत्महत्या
घटना के बाद सड़क में लगा जाम
अचानक हुई इस घटना से बर्मामाइंस से टिनप्लेट जाने वाली सड़क में जाम लग गया. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहगीरों के सहयोग से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. गंभीर रूप से घायल चालक प्रमोद तिवारी और चितरंजन ठाकुर को एमजीएम में भर्ती कराया गया है, जबकि मामूली रूप से घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद ऑटो को जेसीबी को मदद से बाहर निकाला गया.