Charanjeet Singh.
जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे और ओढ़िसा की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 18 मई से पटरी पर सरपट दौड़ने को तैयार हो गई है. 16 कोच की यह ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को रन करेगी. 22895 ट्रेन हावड़ा से सुबह 06.10 बजे खुलकर दोपहर 12.35 बजे पुरी पहुंचेगी. यानी 6.25 घंटे में हावड़ा से पुरी का सफर तय करेगी. वहीं, वापसी में पुरी से 22896 ट्रेन दोपहर 13.50 बजे खुलकर रात 20.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. रेलवे बोर्ड से ट्रेन का शिडियूल जारी किया जा चुका है. गुरुवार 18 मई को पुरी रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को धूम-धाम से वर्चुअल मोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएंगे. दक्षिण पूर्व रेलवे समारोह को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियों में लगा हुआ है. यह समारोह ओढ़िसा राज्य में पड़ने वाले दक्षिण पूर्व रेलवे के झारसुगड़ा, राउरकेला, बड़बिल, बामड़ा, बिसरा आदि स्टेशनों में लाइव टेलीकॉस्ट भी किया जाएगा. ट्रेन में बुकिंग शुरू हो चुकी है. हावड़ा से पुरी के लिए वीबी-ईसी (एडुकेटिव बिजनेस क्लास) का फेयर 2420 रुपये होगा, जबिक चेयरकार में 1265 रुपये लगेंगे. इसी के साथ ही झारखंड को भी वेद भारत एक्सप्रेस कब मिलेगी. लोगों में यह जानने की उत्सुकता बढ़ गई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : खड़े हाईवा में आटो की टक्कर, जेसीबी से निकाला गया, पांच घायल
वंदे भारत ट्रेन की समय-सारिणी पर एक नजर
22895 हावड़ा से पुरी – सुबह 06.10 बजे हावड़ा से खुलकर वंदे भारत एक्सप्रेस खड़गपुर में 07.40 बजे, बालासोर में 09.03 बजे, भद्रक में 9.40 बजे, जॉजपुर के रोड में 10.07 बजे, कटक में 10.50 बजे, भुवनेश्वर में 11.20 बजे, खुर्दा रोड में में 11.42 बजे और 12.35 बजे पुरी पहुंचेगी. उक्त सभी स्टेशनों में ट्रेन का ठहराव दो मिनट का रहेगा.
22896 पुरी से हावड़ा – दोपहर 13.50 बजे पुरी से खुलकर वंदेभारत एक्सप्रेस खुर्दा रोड में 14.23 बजे, भुवनेश्वर में 14.45 बजे, कटक में 15.15 बजे, जॉजपुर के रोड में 16.03 बजे, भद्रक में 16.33 बजे, बालासोर में 17.13 बजे, खड़गपुर में 18.42 बजे और रात 20.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. उक्त सभी स्टेशनों में वापसी में भी दो मिनट का ट्रेन का ठहराव रहेगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सावधान, बाहर चल रही है लू, अगले चार-पांच दिन घर से नहीं निकलें