कर्नाटक : कर्नाटक में चुनाव के बाद सीएम की कुर्सी को लेकर जो 4-5 दिनों से उठा-पटक का दौर चल रहा था वह गुरुवार को समाप्त हो गया है. अब कांग्रेस हाई कमान की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि सिद्धारमैया ही कर्नाटक के सीएम होंगे जबकि डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को बनाया जायेगा. डीके भी सीएम पद के प्रबल दावेदार थे, लेकिन सद्धारमैया ने बाजी मार ली है. सिद्धारमैया इसके पहले भी कर्नाटक के सीएम रह चुके हैं. वे इस मामले में ज्यादा अनुभवी भी हैं जिसका लाभ उन्हें मिल गया है.
इसे भी पढ़ें : किरेण रिजिजू की जगह अर्जुन राम मेघवाल बने कानून मंत्री, केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल
शपथ ग्रहण में विपक्षी नेताओं को भी आमंत्रण
सीएम और डिप्टी सीएम की ताजपोशी में विपक्षी नेताओं को भी आमंत्रित करने की योजना बनायी गयी है. इसकी जिम्मेवारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल्लिकार्जुन खड़गे को दी गयी है. सिद्धारमैया और डीके को कांटीरवा स्टेडियम में शपथ दिलायी जायेगी. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
सिद्धारमैया समर्थक कर रहे बल्ले-बल्ले
सिद्धारमैया को सीएम बनाये जाने की खुशी में उनके समर्थक बल्ले-बल्ले करने लगे हैं. सिद्धारमैया के बंगलुरु आवास पर बड़े-बड़े पोस्टर लगाये गये हैं. पोस्टर के माध्यम से उन्हें अगला सीएम कहा गया है. कर्नाटक में सीएम प्रकरण में इस बात पर भी कयास लगाये जा रहे हैं कि रोटेशन में सरकार चलेगी. ढाई साल सिद्धारमैया सीएम रहेंगे और बाकी के ढाई साल डीके शिवकुमार पूरा करेंगे. डीके शिवकुमार को यह भी कहा गया है कि वे प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर बने रहेंगे और उनके प्रदेश नेतृत्व में ही लोकसभा चुनाव होंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सिदगोड़ा का है 27 खाता ऑपरेट करनेवाला जसवीर