जमशेदपुर : रांची मौसम विभाग की ओर से गुरुवार को दिन के 12 बजकर 51 मिनट पर यह सूचना दी गयी है कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और खुंटी जिले में एक से तीन घंटे के भीतर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि इस बीच गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश भी हो सकती है. इसके लिये किसानों को खास चेतावनी दी गयी है. उन्हें कहा गया है कि जबतक मौसम विभाग सूचना नहीं देता है तबतक वे अपने खेतों में नहीं जायें.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सिदगोड़ा का है 27 खाता ऑपरेट करनेवाला जसवीर
30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है हवा
मौसम विभाग की ओर से आम लोगों को कहा गया है कि गुरुवार को एक से तीन घंटे के भीतर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. इस बीच मेघ गर्जन भी हो सकती है. हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से लोगों से अपील की गयी है कि गयी कि वे इस बीच बिजली खंभों से दूर रहें. सर्तक रहें, सावधान रहें और सुरक्षित रहें.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में सबसे ज्यादा गर्म है जमशेदपुर का पारा