पुरी : प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी ने गुरुवार को वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. गुरुवार से यह ट्रेन सुचारू रूप से नियमित अपने समयानुसार चलेगी. यह एक्सप्रेस संख्या 22895 कोलकाता (हावड़ा) से होते हुए पूरी प्रातः 06:10 बजे खुलेगी एवं दोपहर 12:35 अपने गंतव्य को पहुंचेगी. वहीं, एक्सप्रेस संख्या 22896 पूरी हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी से अपराह्न 01:50 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 08:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
इसे भी पढ़ें : दूसरी जगह शादी तय होने पर प्रेमिका को जला दिया
इन स्टेशनों में होगा ठहराव
बताते चलें कि यह ट्रेन का ठहराव खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, जाजपुर क्योझर रोड, कटक, भुवनेश्वर तथा खुर्दारोड दिया गया है.
पुरी और कटक रेलवे स्टेशन का होगा विकास
इसके साथ ही साथ प्रधानमंत्री द्वारा पुरी और कटक रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास का आधारशिला शिलान्यास किया गया. यही नहीं बिछुपाली-झारतरभा नई रेल लाइन का उद्घाटन भी किया गया.
कई परियोजनाओं का किया गया शिलान्यास
गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र को समर्पण संबलपुर_ टिटलागढ़ दोहरीकरण, अंगुल_ सुकिंदा रोड नई रेल लाइन, मनोहरपुर-राउरकेला झाड़सुगुड़ा-जामदा के बीच तीसरी लाइन एवं उड़ीसा में ब्रॉड गेज रेलवे नेटवर्क का 100% विद्युतीकरण किया गया. मौके पर संबंधित क्षेत्रों के सांसद गण एवं दक्षिण पूर्व रेलवे के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर इस दिन को यादगार बनाया. इन सौगातो द्वारा स्थानीय क्षेत्र के लोगों को होने वाली बहुत सारी असुविधाओं से निजात मिलेगा. जहां ट्रेनों की आपाधापी में यह लोग सही समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाते थे. ठीक उसी जगह इन ट्रेनों के परिचालन के बाद समय से पूर्व नियमित समय पर अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंच जाएंगे. दक्षिण पूर्व रेलवे यात्रियों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है एवं भविष्य में भी यात्रियों की हर संभव सुविधा एवं सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए कटिबद्ध है.
इसे भी पढ़ें : सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक सीएम व डीके डिप्टी सीएम