चाईबासा : अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस के सेकेंड एसी कोच से चक्रधरपुर आरपीएफ की स्कॉट पार्टी ने सोमवार की देर रात एक मोबाइल चोर को 63 पीस चोरी की मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। पश्चिम बंगाल के मालदा का रहने वाला मो. मूर्तजा शेख को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन पर उतारने के बाद रेल पुलिस को सौंप दिया गया।
कोच के गेट पर खड़ा था आरोपी
आरोपी मनोहरपुर स्टेशन के पास ट्रेन के गेट पर खड़ा था। तभी झारसुगड़ा से चक्रधरपुर लौट रही स्कॉट पार्टी को आशंका होने पर उससे पूछताछ की थी। तब आशंका होने पर उसकी बैग की जांच की गई। जांच में देखा गया कि एक बैग में पुरानी मोबाइल भरी हुई है। इसके बाद उसे ट्रेन में ही स्कॉट पार्टी ने हिरासत में ले लिया।
बांगलादेश में बेचता था मोबाइल
पूछताछ में मो. मूर्तजा शेख ने पुलिस को बताया कि वह मालदा और बांगलादेश में मोबाइल को बेचने का काम करता है। एक मोबाइल को वह 5 से 10 हजार रुपये में बेचने का काम करता है। करीब 6 लाख रुपये की मोबाइल होगी। प्रेसवार्ता में आरपीएफ इंसपेक्टर संजीव कुमार, सब इंसपेक्टर इंद्रजीत कुमार, आरक्षी एसके सैनी, अंकित कुमार, संजू कुमारी, ममता धयाल, तनुश्री, नेहा आदि मौजूद थे।