जमशेदपुर : को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के विभिन्न समस्याओं के संबंध में कॉलेज के विद्यार्थी अमर कुमार तिवारी ने कुलपति और कुलसचिव से शुक्रवार को मुलाकात की. कोल्हान के एकमात्र सरकारी लॉ कॉलेज में जेपीएससी के माध्यम से अस्थाई शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने का मामला उनके समक्ष उठाया. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गंगाधर पांडा और कुलसचिव जयंत शेखर को बताया कि एल एल एम और पीएचडी की नामांकन सुविधा नहीं होने से समस्या बनी हुई है. उन्होंने अधिकारियों को किताबों की समस्या, ग्रीष्म अवकाश में ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था की मांग, स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने की समस्या, कॉलेज की मरम्मत, बेंच बदलने एवं मूलभूत सुविधाओं के संबंध में ज्ञापन दिया
इसे भी पढ़ें : .
मिला समस्या के समाधान का आश्वासन
कुलपति गंगाधर पांडा ने कहा कि हम सेवानिवृत्त के पहले जेपीएससी को स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन करेंगे. ग्रीष्म अवकाश में ऑनलाइन क्लास शुरू करवाएंगे. किताबों की पूर्ति समेत सभी समस्याओं का निष्पादन करवाएंगे. कुलसचिव जयंत शेखर ने भी उपरोक्त सभी मांगों के संबंध में जल्द से जल्द निवारण करने का आश्वासन दिया है.
इसे भी पढ़ें : .