चाईबासा : कोल्हान नीतिर तुरतुंग ने मंगलवार को टाटा कॉलेज मैदान में सेना में भर्ती से पहले कोल्हान के सैकड़ों युवाओं को निःशुल्क शारीरिक कौशल प्रशिक्षण देने की शुरुआत की गई। राजनगर बीडीओ डांगुर कोड़ाह , मुफ्फसिल थाना प्रभारी , गुमला के सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार मुन्डरी ने हरी झंडी दिखाकर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया।
मौके 1600 मीटर गोड़ से शुरू हुई प्रतियोगिता मौके पर सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार मुन्डरी ने सबसे पहले युवाओं को अतिथियों ने ट्रेनरों और कोल्हान नीतिर तुरतुंग के अधिकारियों से परिचय कराकर इस मिशन की शुरुआत की। इसके बाद ट्रेनरों ने प्रतियोगियों को 1600 मीटर की दौड़ कराकर ट्रेनिंग की शुरुआत की। इस दौड़ में 100 के करीब प्रतियोगियों ने भाग लिया । अंत में कोल्हान नीतिर तुरतुंग के अध्यक्ष प्रकाश लागुरी एवं कोषाध्यक्ष सिंगराय बोदरा ने प्रतियोगियों को बताया कि यह प्रशिक्षण लगभग दो महीने तक लगातार टाटा कॉलेज के मैदान पर रोजना करीब 2 घंटे तक होगी, तत्पश्चात् कुछ देर बाद प्रतियोगियों को वहाँ पर एग्जाम की भी तैयारी करायी जाएगी।
ये थे मोजूद
मौके पर कोल्हान नीतिर तुरतुंग के अध्यक्ष प्रकाश लागुरी, कोषाध्यक्ष सिंगराय बोदरा, ट्रेनर भूतपूर्व सैनिक अनुज गागराई, अमृतलाल तामसोय एव लालसिंह कोल्हान नीतिर तुरतुंग के अधिकारी, अनुज सिंकू, क़ानूराम, बिपिन गोप, सुशील ओड़िया आदि मौजूद थे।