रांची : राजधानी रांची का तापमान मंगलवार की सुबह 10 बजे तक 41 डिग्री पर था जबकि जमशेदपुर शहर का तापमान 43.5 डिग्री पर है. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि तापमान में थोड़ी फेर-बदल भी हो सकती है. रविवार को जमशेदपुर का तापमान 44.2 डिग्री पर पहुंच गया था, जबकि सोमवार को इसमें .7 डिग्री की गिरावट भी दर्ज की गयी थी. शहर में बारिश नहीं होने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है. चिलचिलाती गर्मी और लू से शहर के लोग खासा परेशान हैं. आसमान पर बादल छाने के बाद लोग आसमान पर टक-टकी लगाये रहते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नीरज दुबे को विशाल और पगला ने मारी थी गोली
सबसे ज्यादा है डालटेनगंज का तापमान
झारखंड के जिले के तापमान की बात करें तो डालटेनगंज का अधिकतम तापमान 44.9 डिग्री पर पहुंच गया. डालटेनगंज के तापमान में मंगलवार को उछाल आया है. इसी तरह से बोकारो का तापमान 43.1 डिग्री पर है. साहिबगंज जिले का तापमान सबसे कम रहा. यहां का अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री प रहा. पाकुड़ जिले कीबात करें तो वहां का तापमान 34.5 डिग्री पर रहा. लातेहार का 40.9 डिग्री पर और लोहरदगा 40.7 डिग्री पर. पश्चिमी सिंहभूम का तापमान 41.5 डिग्री पर रहा जबकि सिमडेगा का 40 डिग्री पर.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : परसुडीह थाना के हवलदार ने सिदगोड़ा में लहराया पिस्टल