रांची : भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24, 25 और 26 मई को झारखंड में रहेंगी. उनके झारखंड आगमन को ध्यान में रखते हुये तीन दिनों तक हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. देवघर से लेकर रांची तक आईपीएस अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है. रांची में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ-साथ 5000 जवानों को भी तैनात कर दिया गया है. रांची में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर मंगलवार को ड्राइ-रन किया गया.
इसे भी पढ़ें : कार ने बारातियों को रौंदा, तीन मरे
24 को बाबा नगरी देवघर पहुंचेंगे राष्ट्रपति
जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 24 मई सबसे पहले बाबा नगरी देवघर पहुचेंगी. यहां पर पूजा-अर्चना करने के बाद वे सीधे रांची एयरपोर्ट पर उतरेंगी. वहां से बिरसा चौक पर माल्यार्पण कर अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचेंगी. माल्यार्पण के बाद उनका कारपेट राज भवन प्रस्थान करेगा.
25 मई को खुंटी में कार्यक्रम
रात्रि विश्राम के बाद 25 मई को वह खूंटी के लिए रवाना होंगी. खूंटी में कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह ट्रिपल आईटी के दीक्षांत समारोह में नामकुम पहुंचेंगी. रात्रि विश्राम राजभवन में होगा और 26 मई को वह वापस यहां से रवाना हो जाएंगी.
आगमन के पहले कारकेट रिहर्सल किया गया. एयरपोर्ट से कार के बिरसा चौक और बिरसा चौक से अल्बर्ट एक्का चौक तक. इसके बाद अल्बर्ट एक्का चौक से राजभवन पहुंचा. कारकेट में सेना के भी जवान शामिल थे.
24 मई की व्यवस्था
24 मई बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, हीनू चौक, बिरसा चौक, सेटेलाइट चौक, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, न्यू मार्केट चौक, हॉट लिप्स चौक, एसएसपी आवास चौक, रेडिमय रोड चौक, अलबर्ट एक्का चौक, राजभवन राजभवन से हॉट लिप्स चौक, न्यू मार्केट चौक, किशोरगंज चौक, पुराना विधान सभा, शहीद मैदान चौक, शालीमार बाजार चौक, प्रभात तारा मैदान, जेएससीए स्टेडियम होकर न्यू हाइकोर्ट के गेट नंबर-दो तक के पहुंच पथों तक कुछ देर के लिए ट्रैफिक रोक दिया जायेगा. इसके लिए मेन रोड तक आने वाले ब्रांच रोड पर बेरियर और ड्रॉप गेट लगाये जायेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कनपट्टी पर पिस्टल सटा पत्नी से मांगा तलाक