Ranchi : रांची मौसम विभाग की ओर से सूचना दी गयी है कि जमशेदपुर और आदित्यपुर समेत राज्य के कई जिले में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि जमशेदपुर में शाम 5 बजे के भीतर बारिश हो सकती है. धनबाद-जामताड़ा और सिमडेगा में भी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है. देवघर जिले में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है.
इसे भी पढ़ें : टाटानगर रेलवे पार्किंग : नीरज दुबे को गोली मारने में हथियार बरामदगी के लिये छापेमारी
शाम 4.15 बजे तक सरायकेला में होगी बारिश
मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार की शाम 4.15 बजे तक बारिश हो सकती है. वज्रपात होने और तेज हवा चलने की भी चेतावनी मौसम विभाग की ओर से दी गयी है. गुमला और खूंटी जिले में शाम 4 बजे के भीतर बारिश होने के संकेत दिये गये हैं. पाकुड़, साहिबगंज, दुमका और गोड्डा में दिन के 3.30 बजे बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है. साथ ही जिले के कुछ हिस्से में 50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी आशंका व्यक्त की गयी है. इस बीच आम लोगों को भी सतर्क और सावधान रहने के लिये कहा गया है. खासकर किसानों से अपील की गयी है कि वे खेतों में नहीं जायें. सबकुछ सामान्य होने पर ही खेतों में जाने का काम करें.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : राष्ट्रपति के आगमन पर झारखंड में 3 दिनों तक हाई अलर्ट