ईचागढ़ : सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की शाम अचानक आयी आंधी से दर्जनों घरों के छप्पर उजड़ गए. कई घरों में पानी भी भर गया. घर में रखे अनाज नष्ट हो गए. बिजली रानी भी खूब रुलायी. इससे लोगों को भारी परेशानी हुई. घटना की जानकारी पाकर मुखिया जी भी प्रभावित घरों को देखने पहुंचे हुये थे.
इसे भी पढ़ें : Jamsgedpur : आंधी-तूफान में पेड़ गिरा, बच्ची की मौत
मकान कहीं छत कहीं
ईचागढ़ प्रखंड के मिलन चौक पर बिन्देश्वर महतो, बिरवल दास समेत कई लोगों के मकान पर लगे टीन के शेड उड़ गये. मकान कहीं और छत कहीं वाली स्थिति आंधी ने उत्पन्न कर दी थी. आंधी से आमड़ा गांव के बुधराम भेंगरा के घर का एसबेस्टस टूटकर बिखर गया. घर के भीतर जल-जमाव ह गया. घर में रखा धान चावल भी नष्ट हो गया. ऐसे में खुले आसमान के नीचे किसी तरह से रात काटनी पड़ी.
मुखिया किसुन किस्कू ने लिया जायजा
मुखिया किसुन किस्कू ने क्षतिग्रस्त मकानों का जायजा लिया. इधर, आंधी से बिजली गुल है. लगातार दो दिनों से मिलन चौक सहित दर्जनों गांवों में बिजली गुल है. बिजली विभाग के उदासीन रवैया से इस उमस भरी गर्मी में लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. समाजसेवी दिलीप कुमार दास ने बताया कि मिलन चौक, गुदड़ी आदि जगहों में आंधी तूफान से कई घरों को उजाड़ दिया. बिजली के अभाव में बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. आनलाइन सेवा ठप है. बिजली विभाग से बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने का मांग भी की है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर का तापमान 24 घंटे में 2 डिग्री गिरा