रांची : रांची के मौसम विभाग की ओर से सूचना दी गयी है कि जमशेदपुर में बुधवार को शाम 5.40 बजे तक बारिश हो सकती है. यह आशंका पूर्वी सिंहभूम जिला, पश्चिमी सिंहभूम जिला और सरायकेला-खरसावां जिले के लिये व्यक्त की गयी है. आशंका व्यक्त की गयी है कि इस बीच तेज हवा और मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. इस बीच वज्रपात होने की भी संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गयी है.
इसे भी पढ़ें : Jamsgedpur : आंधी-तूफान में पेड़ गिरा, बच्ची की मौत
जारी किया गया येलो अलर्ट
इधर मौसम का मिजाज बदलने पर मौसम विभाग की ओर से बुधवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है. कहा गया है कि इस बीच 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. इसको लेकर जिले के लोगों को खास तौर पर सतर्क किया गया है. साफ कहा गया है कि इस बीच लोग पेड़ के नीचे शरण नहीं लें. ऐसे में अनहोनी घटना घटित हो सकती है. इधर किसानों को भी सावधान और सर्तक किया गया है. उनसे अपील की गयी है कि वे शाम 5.40 तक अपने खेतों में नहीं जायें. मौसम विभाग की ओर से अपटेड सूचना मिलने पर ही आगे किसी तरह का कदम उठाने का काम करें.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा का सौहार्द बिगाड़ने में और 30 लोगों की बेल रिजेक्ट