रांची : रांची के ध्रुवा में बने झारखंड हाईकोर्ट के नये भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार की शाम रिमोट का बटन दबाकर किया. झारखंड हाईकोर्ट को बिल्कुल मॉडल रूप दिया गया है. कोर्ट के प्रवेश द्वार को बेहद आकर्षक बनाया गया है. बदलते समय के हिसाब से ही हाईकोर्ट को नया रूप देने का काम किया गया है. बाहर और भीतर के लूक को बेहद लुभावना बनाया गया है. इसके पहले का पुराना हाईकोर्ट भवन समय के हिसाब से छोटा पड़ जाने के कारण काम-काज में परेशानी होती थी. अब इस तरह की समस्याओं से छूटकारा मिल सकेगा.
इसे भी पढ़ें : राष्ट्रपति ने झारखंड की धरती पर रखा कदम
सुप्रीम कोर्ट से भी बड़ा है कैंपस
झारखंड हाईकोर्ट भवन की बात करें तो यह सुप्रीम कोर्ट से भी इसका कैंपस बड़ा है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हाईकोर्ट की नयी ग्रीन बिल्डिंग का उद्घाटन किया. क्षेत्रफल की बात करें तो इसे देश का सबसे बड़ा कोर्ट बताया जा रहा है.
सुरक्षा-व्यवस्था थी कड़ी
राष्ट्रति के हाईकोर्ट उद्घाटन समारोह पर सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी की गयी थी. पत्रकारों को भी जांचने के बाद ही भीतर जाने की अनुमति दी जा रही थी. हालाकि भीतर जाने की अनुमति किस आम को नहीं दी गयी थी. सिर्फ खास लोग भी भीतर जा पा रहे थे.
550 करोड़ की लागत से बना है भवन
झारखंड हाईकोर्ट का नया भवन 550 करोड़ रुपये की लागत से बना हुआ है. यहां पर कुल 550 सीसीटीवी कैमरे लग हुये हैं. कोर्ट कैंपस की बात करें तो सुरक्षा के लिहाज से 70 पुलिसकर्मियों के लिये अलग-अलग बैरक भी बनाये गये है. सरकारी वकीलों का भी चैंबर बना हुआ है. एक कांफ्रेंस हॉल भी है जिसमें 30 लोग बैठ सकते हैं. 1200 वकीलों के भी बैठने की भी सुविधा दी गयी है. भवन का निर्माण 2015 में शुरू कराया गया था. 8 सालों के बाद यह बनकर तैयार हुआ है. यह 68 एकड़ में बनकर तैयार हुआ है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : यूपीएससी में लोयोला स्कूल की राजलक्ष्मी झारखंड टॉपर, बारीडीह के मनीष भी बने आइएएस