भोपाल : मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में पिछले दो दिनों के अंतराल में ज्वाला मादा चीता के तीन शावकों की मौत हो गयी है. मादा जीता का एक और शावक बच गया है. उसकी भी हालत काफी नाजुक बताया जा रहा है. उसे पशु चिकित्सालय में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है. इस बीच उसकी पूरी निगरानी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : पड़ोसी ने मासूम पर तेजाब फेंका, मौत
ज्वाला ने 2 माह पूर्व दिया था 4 शावकों को जन्म
ज्वाला मादा चीता का बात करें तो उसने दो माह पहले ही 4 शावकों को जन्म दिया था. अबतक तीन शावकों की मौत हो चुकी है. इससे पहले तीन बड़े चीतों की भी कूनो नेशनल पार्क में मौत हो चुकी है. शावकों की मौत की पुष्टि कूनो नेशनल पार्क की ओर से की गयी है.
मौत का रिलीज जारी किया
मध्यप्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने शावकों की मौत पर रिलीज जारी कर कहा है कि एक शावक की मौत के बाद तीन अन्य शावकों की देखभाल की जा रही थी. दिन के समय चीता ज्वाला को सप्लीमेंट दिया गया था. दोपहर के बाद निगरानी की गई तो तीनों शावकों की स्थिति ठीक नहीं लगी. वन विभाग ने यह भी कहा कि 23 मई को यहां सबसे अधिक गर्मी पड़ी है. हो सकता है गर्मी भी इसका कारण हो.
46-47 डिग्री था तापमान
वहां का तापमान तब 46 से 47 डिग्री पर था. पूरे दिन गर्म हवाएं और लू चल ही थी. गर्मी को देखते हुए तीनों शावकों का रेस्क्यू किया गया और उनका उपचार शुरू कराया गया था. वन विभाग ने कहा कि उपचार के दौरान दो शावकों की स्थिति ज्यादा बिगड़ गयी. उन्हें बचाया नहीं जा सका है. एक शावक को गंभीर स्थिति में पालपुर स्थित अस्पताल में रखा गया है. इसको लेकर नामीबिया और साउथ अफ्रीका के सहयोगी चीता विशेषज्ञों से सलाह ली जा रही है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर में पुरूलिया के रास्ते प्रवेश कर रहे बांग्लादेशी घुसपैठी