जमशेदपुर : वीमेंस कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने के बाद इस कॉलेज में इंटर की पढ़ाई बंद कर दी गयी है. अब इंटर कॉलेज में अनुबंध पर बहाल किये गये 36 शिक्षकों को कॉलेज प्रबंधन की ओर से दो टूक जवाब दे दिया गया है कि वे अपना रास्ता देख लें. मतलब यह हुआ कि अब आपकी कॉलेज को जरूरत नहीं है. इंटर की पढ़ाई बंद हो चुकी है. दूसरे जगह कहीं पर व्यवस्था हो सके तो देख लें.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पुलिस ने अधिवक्ता को भेजा जेल, बैठक कर लिया न्यायिक कार्य से दूर रहने का फैसला
डीसी से की वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग
सड़क पर आने के बाद अनुबंध पर बहाल शिक्षकों को जब कुछ नहीं सूझा तब वह शनिवार को सीधे डीसी के दरबार में पहुंच गयीं. शिक्षकों का कहना था कि अब तो वह बिल्कुल ही बेरोजगार हो गयी हैं. वह तो अब दाने-दाने को मोहताज हो जायेंगी. उनके लिये किसी तरह की वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिये. कॉलेज प्रबंधन की ओर से दो टूक जवाब दिये जाने से कुछ नहीं होगा.
शिक्षकों ने किया सवाल
इस बीच शिक्षकों ने सवाल किया कि वीमेंस कॉलेज में इंटर की पढ़ाई क्यों नहीं की जा सकती है. उनकी मांग है कि वीमेंस कॉलेज में इंटर की पढ़ाई जारी रखी जाये. वीमेंस कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा मिल गया है. इंटर की पढ़ाई बंद करने की घोषणा के साथ-साथ नामांकन भी नहीं लिया जा रहा है. अब अनुबंध पर बहाल शिक्षक कहां जायें. उनके लिये बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.\
इसे भी पढ़ें : घाघीडीह सेंट्रल जेल में पानी का हाहाकार