जमशेदपुर : सुंदरनगर के रहने वाले भाजपा के सक्रिय वरिष्ठ नेता रामानंद प्रसाद वर्मा को सीने में दर्द की शिकायत पर बुधवार को ब्रम्हानंद अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इसकी जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी अस्पताल पहुंचे और उनका हाल जाना। रामानंद वर्मा ने श्री षाड़ंगी को बताया कि अस्पताल की सारी व्यवस्था ठीक है, लेकिन यहां पर दवाईयों का अभाव है। दवाई लाने के लिए खुद ही बाहर जाना पड़ता है। अस्पताल में पहुंचने के बाद कुणाल षाड़गी ने अस्पताल के डॉक्टरों से बात की और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। पूर्व मंडल अध्यक्ष से मिलने कुणाल षाड़ंगी के अलावा जिला परिषद सदस्य सुदीप्तो दे राणा, भाजपा नेता विकास सिंह आदि भी पहुंचे हुए थे।