जमशेदपुर : शहर की जीवनदायनी स्वर्णरेखा और खरकई नदी को बचाने को लेकर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. इसमें पर्यावरण से जुड़े संस्थानों के प्रतिनिधि एवं तीनों निकायों, जेएनएसी, मानगो नगर निगम एवं जुगसलाई नगर परिषद के अधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में सभी विभागों से दोनों नदियों के संरक्षण पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही नदियों के संरक्षण को लेकर चलाए जा रहे योजनाओं पर विस्तृत जानकारी हासिल की गई. विधायक सरयू राय ने कहा आगामी कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर नदियों को बचाने के लिए महाधरना का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा शहर की दोनों नदियां जीवनदायिनी हैं, मगर धीरे-धीरे भस्मासुर का रूख अख्तियार करती जा रही है. इसके लिए जिम्मेदार कारकों को ढूंढ कर उन्हें दंडित करना होगा. साथ ही सरकार पर दबाव बनाकर दोनों नदियों के संरक्षण को लेकर बृहद कार्य योजना तैयार करनी होगी. साथ ही, विधायक सरयू राय ने सरकार से उड़ीसा से सालों भर दोनों नदियों के लिए पानी छोड़ने की मांग करने की बात कही है.
वेस्ट वाटर मैनेजमेंट को लेकर हो रहा एक्शन प्लान तैयार
वहीं जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति यानि, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जेनएसी वेस्ट वाटर मैनेजमेंट को लेकर एक्शन प्लान तैयार कर रही है. इसके तहत शहर के 17 में से 10 सालों का मैनेजमेंट जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति करेगी, जबकि दो नालों का मैनेजमेंट जुस्को के हाथों होगा. उन्होंने बताया कि जेएनएसी 32 एमएलडी का ट्रीटमेंट प्लांट तैयार कर रहा है, जिसमें वेस्ट वाटर मैनेजमेंट का संयंत्र लगाया जाएगा.
नदियों में उगनेवाले जलकुंभियों को लेकर अक्षेस गंभीर
इसके अलावा नदियों में उगने वाले जलकुंभियों को लेकर अक्षेस गंभीर है. इसे हटाने के लिए संयंत्र की आवश्यकता होगी. विभाग इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर रही है. कुल मिलाकर जल्द ही दोनों नदियों के संरक्षण को लेकर विस्तृत कार्य योजना तैयार करने पर सभी सामाजिक संस्थाओं को भेदभाव भूलकर आगे आने की जरूरत है.