जमशेदपुर : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नए संसद भवन का विधिवत उद्घाटन किया. इसे लेकर भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुव दास ने समस्त झारखंड वासियों की ओर से प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है. श्री दास ने कहा कि भारत के इस नए लोकतंत्र के मंदिर जहां लोगों की समस्याओं का निदान होगा, वहीं, प्रधानमंत्री के भारत को गुलामी मानसिकता से बाहर निकालने के मंत्र को भी इससे बल मिला है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत आर्थिक सुपर पावर बनेगा. वहीं, इस दौरान विरोधियों द्वारा इस उद्घाटन पर सवाल खड़ा करने पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कांग्रेस पार्टी समेत क्षेत्रीय पार्टियों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर का विरोध करना साफ तौर पर दर्शाता है कि कांग्रेस और क्षेत्रीय पार्टियों में अब भी गुलामी की मानसिकता दिख रही है. आज ऐसी पार्टियां नये भारत के एक नये लोकतंत्र के मंदिर को पचा नहीं पा रही है. उन्होंने कहा कि जो कांग्रेसी सवाल खड़ा कर रहे हैं कि उन्होंने देश में कांग्रेस 50 साल तक राज किया. उनमें से कई राज्यों में इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के नाम पर योजनाओं का उद्घाटन सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने किया. बावजूद इसके इन परिवारवादी और भ्रष्टाचारी पार्टियां को पच नहीं रहा कि एक गरीब परिवार का व्यक्ति आज देश का सबसे प्रिय प्रधानमंत्री बन चुका है. कांग्रेस पार्टी भारत खानदानी संपत्ति समझ रही थी. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश ही नहीं, विदेशों में भी उनकी लोकप्रियता बढ़ रही है. इससे अब जितनी भी विरोधी पार्टियां है, वह बौखला गई है.