CHAIBASA : पश्चिम सिंहभूम जिले में पुलिस पार्टी को उड़ाने का भाकपा माओवादी की बड़ी नक्सली साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है. पुलिस ने टोन्टो थानान्तर्गत तुम्बाहाका गांव के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान चलाकर कच्ची सड़क से चार आईईडी बम बरामद किया है. जबकि गोईलकेरा थानान्तर्गत छोटा कुईड़ा गांव से मारादिरी जाने वाली कच्ची सड़क से एक प्रेशर आईईडी बम बरामद किया है. सभी बम को सुरक्षाबलों ने अपने बम निरोधक दस्ते के सहयोग से सुरक्षात्मक तरीके से उसी जगह विनिष्ट कर दिया है.
यह है मामला
दरअसल पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता के साथ जंगल में घूम रहे हैं और किसी बड़े विध्वंसक कांड की साजिश रच रहे हैं. इस सूचना के आलोक में जिला पुलिस ने सीआरपीएफ, कोबरा, झारखंड जगुआर के जवानों के साथ टोन्टो के तुम्बाहाका और अंजदबेड़ा के सीमावर्त्ती क्षेत्र के अलावा गोईलकेरा थानान्तर्गत कुईड़ा और मारादिरी के सीमावर्त्ती क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया. सर्च अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को यह कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने मौके से 20 किलोग्राम का एक, 12 किलोग्राम का एक, 6 किलोग्राम का एक और 5-5 किलोग्राम का 2 आईईडी विस्फोटक बरामद किया है. आगे सुरक्षाबलों का इलाके में सर्च अभियान जारी है.
10 ग्रामीणों की जा चुकी है जान, कई जवान भी हुए घायल
मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों में ईलाके में नक्सलियों द्वारा लगाये गए इसी तरह के बम की चपेट में आकर अलग-अलग घटनाओं में 10 ग्रामीणों की मौत हो चुकी है. इसमें बच्चे-बूढ़े भी शामिल हैं, जबकि कई सुरक्षाबल के जवान भी घायल हुए हैं. भाकपा माओवादी संगठन से जुड़े लोग इस क्षेत्र में जगह-जगह आईईडी बम लगाकर पुलिस को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे है. इसका खामियाजा यहां आसपास रहने वाले ग्रामीणों को भी भुगतना पड़ रहा है. हालांकि, पुलिस की सतर्कता ने पांच बम को बरामद कर एक बड़ी घटना को फिलहाल टाल दिया है.
यह भी पढ़ें-Jamshedpur : अस्पताल के बेड पर मक्खियां भिन-भिनाने पर भड़के एसडीओ