जमशेदपुर : रेलवे की ओर से नीमपुरा और कलाइकुंडा स्टेशन के बीच दो दिनों के लिये ब्लॉक लिये जाने के कारण सोमवार और मंगलवार को पुरुलिया- झाड़ग्राम अप और डाउन मेमू ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. इस ट्रेन को रद्द कर दिये जाने से ट्रेन पर यात्रा करने वाले यात्री सोमवार को हल्कान हुये. वे ट्रेन की प्रतीक्षा में पहले से ही स्टेशन के प्लेटफार्म पर बैठे हुये थे. अचानक से जब प्लेटफार्म पर एनाउंस कर ट्रेन के रद्द होने की जानकारी दी गयी, तब यात्री मायूस हो गये.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टेल्को में 3 चोरी की घटना में 6 गिरफ्तार
प्रभावित हुई आनंद विहार और इस्पात एक्सप्रेस
नीमपुरा और कलाइकुंडा स्टेशन के बीच रेलवे की ओर से ब्लॉक लिये जाने का प्रभाव सोमवार को संतरागाछी-आनंद विहार साप्ताहिक ट्रेन, हावड़ा-टीटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस और हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस पर भी पड़ा. तीनों ट्रेनें अपने निर्धारित समय से विलंब से चली.
क्रिया योगा एक्सप्रेस में चोरी
हटिया-हावड़ा क्रिया योग एक्सप्रेस ट्रेन में को कोलकाता के यात्री राजेश कुमार शर्मा की टोली बैग की चोरी हो गयी. घटना शनिवार की है. घटना के बारे में बताया गया है कि चोरी की घटना घाटशिला स्टेशन के पास की है. टाटानगर रेल थाने में की गयी शिकायत के अनुसार ट्रॉली बैग में नकद 25 हजार रुपये, जेवर के अलावा अन्य सामान भी थे. इधर टाटानगर रेल पुलिस ने शिकायत को घाटशिला रेल थाना रेफर कर दिया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चेहरे से नहीं लगता मोबाइल छिनतई गैंग का है