रांची : गोड्डा में ईडी की ओर से विधायक प्रदीप यादव समेत तीन करीबियों के छिकानों पर मंगलवार को छापेमारी शुरू की गयी है. बताया जा रहा है कि यहां पर सुबह से छापेमारी चल रही है. इसमें विधायक जी के निजी सचिव देवेंद्र पंडित, करीबी में श्याम सुंदर यादव और मनोज कुमार अकेला का आवास शामिल है.
इसे भी पढ़ें : प्रेमिका की चाकू गोद व पत्थर से कूचकर हत्या
दुमका के खुंटाबांध में भी ईडी ने दी दबिश
इधर दुमका के खुंटाबांध में भी ईडी की ओर से दबिश दी गयी है. खुटाबांध स्थित निवर्तमान नगर परिषद उपाध्यक्ष सह पीएचईडी संवेदक बिनोद लाल और रसिकपुर मुहल्ला के पीएचईडी संवेदक अजय कुमार झा उर्फ मिक्की झा के घर पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है.
4 नवंबर 2022 को आयकर ने की थी छापेमारी
पिछले साल 4 नवंबर 2022 को आयकर विभाग की ओर से कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव और अनूप सिंह के ठिकानों पर एक साथ छापामारी की थी. इस बीच आयकर विभाग ने अनूप सिंह और प्रदीप यादव के कुछ करीबियों के यहां भी दबिश दी थी. विधायक प्रदीप यादव के घर इनकम टैक्स की छापामारी के दौरान कई दस्तावेज बरामद किए गए थे. दस्तावेजों की जांच के बाद आयकर विभाग में इन मामलों की जांच के लिए केस को ईडी को सौंपा था. उसी केस के आधार पर ईडी की टीम मामले की जांच शुरू की है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टेल्को में 3 चोरी की घटना में 6 गिरफ्तार