रांची : रांची मौसम विभाग की ओर से आम लोगों के लिये सूचना दी गयी है सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर, राजधानी रांची और खूंटी जिले में कई जगहों पर दिन के 3 बजे के भीतर बारिश होने की संभावना है. इस बीच मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर तेज हवायें भी चलेगी. इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से आम लोगों को सतर्क और सावधान किया गया है. मौसम विभाग ने जमशेदपुर में भी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. यहां के लिये शाम 4 बजे तक बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.
इसे भी पढ़ें : … और दुर्घटना के बाद घिर गये सिदगोड़ा थानेदार
बिजली खंभे से रहें दूर
मौसम विभाग की ओर से आम लोगों को चेतावनी दी गयी है कि इस बीच लोग बिजली खंभे से दूर रहें. अगर बारिश होती है तो वे पेड़ के नीचे भी शरण लेने का काम नहीं करें. खेतों में काम करने वाले किसानों से खास अपील की गयी है कि वे दोपहर 12 बजे से लेकर दिन के 3 बजे तक खेतों में नहीं जायें.
दो दिनों से गर्मी ने कर रखा है परेशान
मंगलवार और बुधवार को आम लोग गर्मी से खासा परेशान हैं. सोमवार को बारिश होने से लोगों को राहत मिली थी, लेकिन मंगलवार को बारिश नहीं होने से लोग परेशान रहें. चिल-चिलाती गर्मी में लोग झुलस रहे हैं. दोपहर के समय लू चल रही थी. इस बीच वे लोग ही अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं जिन्हें आवश्यक कार्य है.
दो दिनों से स्थिर है तापमान
पिछले दो दिनों से जमशेदपुर का तापमान स्थिर है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार और बुधवार का तापमान 40.4 डिग्री पर है. राजधानी रांची का तापमान बुधवार को 36.6 डिग्री पर रहा. इसी तरह से बोकारो का 37.5 डिग्री पर और डालटेनगंज जिले का 41.8 डिग्री पर है.
इसे भी पढ़ें : बैंक ऑफ इंडिया का ताला तोड़ भीतर घुसे बदमाश