जमशेदपुर : सोनारी बी ब्लॉक निर्मल नगर में पांच बस्ती के लोगों की समस्या अब घर से निकलने की हो गयी है. पांच बस्ती के लोग जिस रास्ते से निकलकर बाहर जाते थे उसे अब बंद करने की योजना बनायी है. अपनी होने वाली पीड़ा से परेशान होकर बस्ती के लोग बुधवार को जिले के डीसी कार्यालय पर पहुंचे और अपनी समस्या से डीसी विजया जाधव को अवगत कराया.
बस्ती के लोगों ने बताया कि उन्हें इसके पहले भी रास्ते को लेकर समस्या उत्पन्न हुई थी, लेकिन फिर से उसी समस्या का सामना उन्हें करना पड़ रहा है. जिस रास्ते से वे बाहर निकलते हैं उस रास्ते पर ही इमारत बनाने की योजना बनायी गयी है. अगर इमारत बन जाती है तो उनके लिये सबसे बड़ी परेशानी यह होगी कि वे घर से बाहर कैसे निकलेंगे.
सिर्फ रास्ता चाहिये
बस्ती के लोग तो सिर्फ बाहर निकलने का रास्ता देने की ही मांग कर रहे हैं. बस्ती के लोगों ने कहा कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं होता है तो वे आगे चलकर और उग्र आंदोलन का रूख भी अख्तियार कर सकते हैं. डीसी कार्यालय पहुंचने वालों में यशोदा बाई, गीता देवी, सकुंतला देवी, मनीष महतो, सुकुमार आदि शामिल थे.